गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill flaunts curvy figure in thai high silt gown photos goes viral
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2024 (16:32 IST)

थाई हाई स्लिट गाउन पहन शहनाज गिल ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए हॉट तस्वीरें

shehnaaz gill flaunts curvy figure in thai high silt gown photos goes viral - shehnaaz gill flaunts curvy figure in thai high silt gown photos goes viral
Shehnaaz Gill Hot Photo: 'बिग बॉस 13' से लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल टीवी से लेकर फिल्मों तक का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। बपंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर शहनाज अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
 
शहनाज गिल ने एक बार फिर अपनी हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। लेटेस्ट तस्वीरों में शहनाज स्काई ब्लू कलर के गिल थाई हाई स्लिट गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
शहनाज गिल कभी बैठकर तो कभी खडे होकर वह पोज दे रही हैं। तस्वीरों में शहनाज अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप, बालों का बन और पैरों में सिल्वर हील्स पहनकर कम्प्लीट किया है। 
 
शहनाज गिल की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये भी बदल गई।' एक अन्य ने लिखा, 'इनकी उर्फी जावेद से दोस्ती बढ़ गई।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल पिछली बार फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में नजर आई थीं। इस समय उनके पास कोई भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं हैं। हालांकि वह म्यूजिक वीडियोज में नजर आती रहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा का किसिंग और इंटीमेट सीन करने पर साफ इनकार, बोलीं- अच्छे एक्टर को हमेशा काम मिलेगा...