मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shefali shah play lead role in ayushmann khurrana starrer doctor g
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (14:34 IST)

आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' में हुई शेफाली शाह की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार

आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' में हुई शेफाली शाह की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार - shefali shah play lead role in ayushmann khurrana starrer doctor g
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' अपनी घोषणा के बाद ही सुर्खियों में बनी हुई है। अब जंगली पिक्चर्स ने हाल ही में एक अन्य लोकप्रिय और बहुमुखी अभिनेत्री को टीम में शामिल कर लिया है।

 
फिल्म में आयुष्मान और रकुल प्रीत डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब निर्माताओं ने अभिनेत्री शेफाली शाह को भी उसी प्रोफेशन में शामिल कर लिया है। यह एक्ट्रेस इस कैंपस कॉमेडी ड्रामा में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसे निर्देशक अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित किया जाएगा। 
 
शेफाली शाह के किरदार से जुड़ी जानकारी को गोपनीय रखा गया है, लेकिन यह पता चला है कि पावरहाउस कलाकार फ़िल्म में एक वरिष्ठ डॉक्टर- डॉ नंदिनी की भूमिका को निबंधित करेंगी। पहली बार, तीन कलाकार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे, जिसने निश्चित रूप से दर्शकों के बीच उत्सुकता को अधिक बढ़ा दिया है। 
 
 
शेफाली शाह एक उम्दा अभिनेत्री हैं जो दिल धड़कने दो व दिल्ली क्राइम जैसे फिल्म और शो में शानदार काम कर चुकी हैं, साथ ही उनके पास कई अन्य दिलचस्प प्रोजेक्ट भी है। फिल्म के नरेशन के कारण प्रत्याशा पहले से ही अपने चरम पर है और अब कलाकारों की टीम में शेफाली के शामिल हो जाने से उत्सुकता दो गुना बढ़ गई है। इस तिकड़ी का संयोजन निश्चित रूप से देखने लायक होगा।
 
निर्देशक अनुभूति कश्यप ने साझा किया, मैं शेफाली को टीम में शामिल करने पर रोमांचित महसूस कर रहा हूं, वह अपनी सभी भूमिकाओं को इतनी सहजता और सूक्ष्मता के साथ निभाती हैं- मैं उनका प्रशंसक हूं। यह मेरी पहली फिल्म है, मैं वास्तव में प्रतिभा के ऐसे पॉवरहाउस के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
 
शेफाली शाह ने कहा, मैं 'डॉक्टर जी' का हिस्सा बनने पर उत्साहित हूं। अनुभूति के साथ सुमित, सौरभ, विशाल सहित लेखकों ने एक शानदार स्क्रिप्ट लिखी है। मैं वास्तव में अनुभूति, आयुष्मान, जंगली पिक्चर्स और अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।
 
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म 'डॉक्टर जी' अनुभूति कश्यप द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है। यह फिल्म सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत द्वारा लिखी गई है।
 
ये भी पढ़ें
ट्रोलर ने कहा 'ब्रा' भेज दूं, अनुषा दांडेकर ने दिया मजेदार जवाब