मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sayantani ghosh shuts a troll who asked her bra size
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (12:37 IST)

सायंतनी घोष से यूजर ने पूछा इनरवियर का साइज, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सायंतनी घोष से यूजर ने पूछा इनरवियर का साइज, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब - sayantani ghosh shuts a troll who asked her bra size
टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स को सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष को इसका सामना करना पड़ा है। दरअसल सायंतनी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ इंटरेक्शन सेशन रखा था जहां लोगों ने उनसे मेंटल हेल्थ और बॉडी शेमिंग को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछे।
इस दौरान एक शख्स ने सायंतनी को बॉडी शेम किया। एक्ट्रेस से उनका इनरवियर साइज पूछा, जिसके बदले में उन्होंने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। 
 
दरअसल, उस शख्स ने एक्ट्रेस से पूछा कि उनकी ब्रा का साइज क्या है? ऐसे में सायंतनी ने उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी। वहीं अब सयंतानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए इस पूरे वाक्य पर चर्चा की है। 
 
उन्होंने लिखा कि 'कल मेरे इंटरएक्टिव सेशन के दौरान किसी ने मुझसे मेरे ब्रा का साइज पूछा! तो मैंने उसे इसका करारा जवाब दिया (जिसे कई लोगों ने सराहा) मुझे अब भी लगता है कि इसके बारे में और बात होनी चाहिए। किसी भी तरीके की बॉडी शेमिंग बुरी बात है। पीरियड। लेकिन मुख्यतः मैं देखा है कि महिलाओं की ब्रेस्ट को लेकर लोग काफी फेसिनेटिंग होते हैं?
 
खुद से प्यार करने और खुद के लिए खड़े होने के साथ-साथ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर अब किसी शख्स ने उनसे उनकी ब्रा का साइज पूछा तो वह बेझिझक होकर बताएंगी। उन्होंने कहा कि 'मैं ईमानदारी से कहूंगी कि मुझे बड़ा कप पसंद हैं- कॉफी लवर होने के नाते, मैं एक बड़ा कॉफी का कप पसंद करती हूं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय सायंतनी घोष पॉप्युलर शो 'तेरा यार हूं मैं' में नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ समय पहले वह कलर्स टीवी शो 'बैरिस्टर बाबू' में नजर आई थीं।
 
ये भी पढ़ें
जब अमिताभ बच्चन संग अकेले में पकड़ी गई थीं रेखा, जया बच्चन ने मार दिया था थप्पड़