गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shankar mahadevan will recite the hanuman chalisa in breathless
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (15:40 IST)

शंकर महादेवन 'एक ही सांस' में सुनाएंगे हनुमान चालीसा, इस दिन होगी रिलीज

शंकर महादेवन 'एक ही सांस' में सुनाएंगे हनुमान चालीसा, इस दिन होगी रिलीज | shankar mahadevan will recite the hanuman chalisa in breathless
बॉलीवुड के जानेमाने गायक-संगीतकार शंकर महादेवन प्रयोगधर्मी संगीत के लिए मशहूर हैं। शंकर महादेवन ने एहसान और लॉय के साथ मिलकर बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए यादगार संगीत दिया है। कई साल पहले शंकर ने गायकी में एक अभिनव प्रयोग करते हुए ब्रीदलेस का कॉन्सेप्ट दिया था और एल्बम रिलीज की थी।

 
अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन 'हनुमान चालीसा' का गायन करते नजर आएंगे। शंकर ने इसकी घोषणा कू एप के जरिए की है। उनके वीडियो को शेमारू भक्ति के अकाउंट से शेयर किया गया है।
 
इस वीडियो में शंकर कह रहे हैं कि उन्हें एक अद्भुत हनुमान चालीसा गाने का अवसर मिला है। इसका स्टाइल बिल्कुल ब्रीदलेस स्टाइल में है, जो काफी तेज रफ्तार और कठिन है। शंकर इसके बाद हनुमान चालीसा को लेकर अपने विचार भी रखते हैं। यह अनोखी हनुमान चालीसा शेमारू भक्ति के यू-ट्यूब चैनल पर स्ट्रीम की जाएगी।
 
बता दें कि शंकर महादेवन की ब्रीथलेस एल्बम 1998 में रिलीज हुई थी। इस एल्बम का टाइटल गीत ब्रीथलेस बिना किसी पॉज या ब्रेक के लगातार गाए गए थे। ब्रीथलेस गाने में बिना रुके गाने वाला हिस्सा करीब 3 मिनट का है। 
 
ये भी पढ़ें
यश ने 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज से पहले सिनेपोलिस के आईमैक्स ऑडिटोरियम में लॉन्च किया सॉन्ग