गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash film kgf chapter 2 new song falak tu garaj tu
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (15:56 IST)

यश ने 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज से पहले सिनेपोलिस के आईमैक्स ऑडिटोरियम में लॉन्च किया सॉन्ग

यश ने 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज से पहले सिनेपोलिस के आईमैक्स ऑडिटोरियम में लॉन्च किया सॉन्ग | yash film kgf chapter 2 new song falak tu garaj tu
साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, 'केजीएफ चैप्टर 2' सुपरस्टार यश उर्फ केजीएफ के रॉकी भाई की बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है, जिसमें संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि जैसे कलाकारों की टुकड़ी शामिल हैं।

 
बड़े लेवल पर देशभर में अपनी मैग्नम ओपस को प्रमोट करने के बाद, केजीएफ चैप्टर 2 की टीम ने मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में सिनेपोलिस सीवुड्स ग्रैंड सेंट्रल में आईमैक्स एक्सपीरियंस को लॉन्च किया। इसने फिल्म को आईमैक्स प्रारूप में एक जादुई फ्यूजन के साथ क्रिस्टल-क्लियर विज़ुअल्स और उस पर से दिल की धड़कनों के बढ़ा देने वाले ऑडियो के साथ रिलीज करने की भी घोषणा की।
 
ऐसे में अब इसके साथ ही दर्शक मोस्ट प्रीमियम और इमर्सिव अनुभव के साथ यश स्टारर का 'केजीएफ चैप्टर 2' का आनंद ले सकते हैं। अगर यह काफी नहीं तो बता दें, मेकर्स फिल्म का एक गाना भी लॉन्च कर रहे हैं, जो आपके दिल के तार खींचने की गारंटी करता है क्योंकि 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बाकी है।
 
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली केजीएफ चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक है। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
लॉक अप : पूनम पांडे और मुन्नवर ने की पायल रोहतगी की तारीफ, मंदाना करीमी ने बताया- 'कचरा'