गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan appeals to sonu sood to drink beer in the summer actor replied
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (13:49 IST)

सोनू सूद से फैन ने की गर्मी में 'बियर' पिलाने की अपील, एक्टर ने दिया यह जवाब

सोनू सूद से फैन ने की गर्मी में 'बियर' पिलाने की अपील, एक्टर ने दिया यह जवाब | fan appeals to sonu sood to drink beer in the summer actor replied
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोनाकाल में लोगों की दिल खोलकर मदद की। सोनू सूद की मदद का यह सिलसिला अभी भी जारी है। कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर मदद की अपील करते हैं। एक्टर भी लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करते हैं।

 
लेकिन कई बार लोग सोनू सूद से अजीबों-गरीब डिमांड भी कर देते हैं। सोनू सूद भी ऐसे लोगों को मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। अब एक यूजर ने एक्टर से गर्मी में ठंडी बियर पिलाने की डिमांड कर दी है। 
 
एक यूजर ने सोनू सूद को ट्विटर पर एक तस्वीर टैग की है। इस तस्वीर में एक व्यक्ति पोस्टर हाथ में पकड़े नजर आ रहा है। जिसपर लिखा है, 'सर्दियों में कंबल दान करने वालो, गर्मियों में 'ठंडी बीयर' नहीं पिलाओगे।' इस तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा, 'कहां हो सोनू सूद।'
 
वहीं सोनू सूद ने भी इस यूजर को मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'बियर के साथ भुजिया चलेगा?' सोनू सूद के इस जवाब पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जाके मोदीजी से क्यों नहीं मांगते।'
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन-सबा आजाद और सुजैन खान-अर्सलान गोनी ने गोवा में साथ में की पार्टी, तस्वीरें वायरल