गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shanaya kapoor to romance gurfateh pirzada and lakshya lalwani in her debut film
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (15:56 IST)

अपनी डेब्यू फिल्म में इन दो एक्टर्स संग रोमांस करती नजर आएंगी शनाया कपूर!

अपनी डेब्यू फिल्म में इन दो एक्टर्स संग रोमांस करती नजर आएंगी शनाया कपूर! - shanaya kapoor to romance gurfateh pirzada and lakshya lalwani in her debut film
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी अन्य स्टारकिड्स की तरह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में शनाया के बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा करते हुए बताया गया कि वो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही है।
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद अब वो बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। कयास लगाया जा रहा था कि शनाया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में इन खबरों को खारिज किया गया है।
 
खबरों के अनुसार शनाया को करण जौहर की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी धर्मा कार्नरस्टोन एजेंसी द्वारा साइन किया गया है। उनकी डेब्यू फिल्म में गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी भी नजर आएंगे। यह एक रॉम-कॉम फ़िल्म होगी जो शहरी लव ट्राएंगल लव स्टोरी पर बेस्ड होगी। 
 
शूटिंग के दौरान यह तय किया जाएगा कि शनाया की डेब्यू फ़िल्म कब रिलीज होगी ।”फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य में शुरू होगी। शूटिंग के काम के अनुसार इसकी रिलीज डेट तय की जाएगी।
 
बात करें 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 3' की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रिलीज के लिए सेट किया गया है। बताया जा रहा है कि शनाया को आलिया फर्नीचरवाला के साथ 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 3' में कास्ट करने का प्लान किया जा रहा था लेकिन बाद में महीप कपूर और करण जौहर के बीच बातचीत के दौरान फैसला किया गया कि वें शनाया की डेब्यू फिल्म को थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
अरबाज खान ने एक्स वाइफ मलाइका अरोरा को भेजा खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने कहा थैंक्यू