शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arbaaz khan sends alphonso mangoes to ex wife malaika arora
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मार्च 2021 (16:15 IST)

अरबाज खान ने एक्स वाइफ मलाइका अरोरा को भेजा खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने कहा थैंक्यू

अरबाज खान ने एक्स वाइफ मलाइका अरोरा को भेजा खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने कहा थैंक्यू - arbaaz khan sends alphonso mangoes to ex wife malaika arora
मलाइका अरोरा और अरबाज खान को अलग हुए काफी समय हो चुका है। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।

 
अब हाल ही में अरबाज ने मलाइका के लिए एक खास तोहफा भेजा है। मलाइका ने उस गिफ्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है। दरअसल, अरबाज ने मलाइका के लिए आम का एक बॉक्स भेजा है।
 
मलाइका ने उस बॉक्स की तस्वीर शेयर कर अरबाज को थैंक्यू कहा है। मलाइका ने लिखा है, 'इन आम के लिए शुक्रिया अरबाज जिन्हें आप आनलाइन ऑडर कर सकते हैं।'
 
मलाइका ने कुछ दिनों पहले दोस्त करीना कपूर के चैट शो में अरबाज से तलाक पर बात की थी। मलाइका ने कहा था, तलाक लेने का फैसला आसान नहीं था। आखिर में किसी एक पर इल्जाम लगना था। सभी दूसरों के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने इसलिए तलाक का फैसला लिया क्योंकि उनकी मैरिड लाइफ हैप्पी नहीं थी।
 
बता दें कि मलाइका और अर्जुन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। कुछ दिनों पहले जब लाइव चैट के दौरान अर्जुन से फैंस ने शादी को लेकर सवाल किया था कि आप मलाइका के साथ शादी कब करेंगे तो उन्होंने कहा था, जब भी मैं शादी करूंगा आप सभी को बता दूंगा। अभी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है। अगर शादी का प्लान बनाऊंगा तो भी इस समय नहीं करूंगा जब कोविड जैसी समस्या इतनी बढ़ रही है।
 
ये भी पढ़ें
'आरआरआर' में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को सुपरहीरो के रूप में दिखाना चाहते थे एसएस राजामौली