• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan will take training for saare jahan se achcha in america
Written By

इस फिल्म के लिए अमेरिका जाकर ट्रेनिंग लेंगे शाहरुख खान

इस फिल्म के लिए अमेरिका जाकर ट्रेनिंग लेंगे शाहरुख खान - shahrukh khan will take training for saare jahan se achcha in america
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म के बाद वो भारत के पहले अंतरिक्ष या‍त्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा में नजर आने वाले हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख इस बायोपिक के लिए अमेरिका जाकर ट्रेनिंग लेने वाले है। शाहरुख वहां वैसी ही विषम स्थितियों में रहेंगे जिसमें एस्ट्रोनॉट्स रहते हैं। शाहरुख ऐसा इसलिए करेंगे जिससे वह अपने किरदार को बेहद करीब से जी सकें और जान सकें कि एक एस्ट्रोनॉट असल जिंदगी में क्या कुछ जीता और बर्दाश्त करता है।
 
शाहरुख की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन ‘जीरो’ के प्रमोशन के चलते इसे अगले साल से शुरू किया जाएगा। पहले यह फिल्म आमिर खान करने वाले थे लेकिन बात नही बनी। जिसके बाद शाहरुख के पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट पहुंची और उन्हे यह पसंद आई।
ये भी पढ़ें
एक बार फिर गुलजार के साथ काम करना चाहती हैं तब्बू