गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan to a play villain in south star vijays thalapathy 63
Written By

साउथ स्टार विजय के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान, निभा सकते हैं विलेन का रोल

साउथ स्टार विजय के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान, निभा सकते हैं विलेन का रोल - shahrukh khan to a play villain in south star vijays thalapathy 63
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में फैली हुई है। साउथ में भी शाहरुख के लाखों चाहने वाले हैं। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि शाहरुख फिल्म 'थलापथी 63' से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के लीड एक्टर सुपरस्टार विजय हैं।


फिल्म में शाहरुख के रोल को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। फिल्म में शाहरुख का रोल छोटा मगर दमदार होगा।
 
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख फिल्म में एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। ये रोल उनके अन्य केमियो की तरह का नहीं होगा। वे फिल्म में मुख्य विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। उनका रोल फिल्म में 15 मिनट से ज्यादा का होगा जिसमें वे विजय से लड़ाई करते नजर आएंगे। 
 
फिल्म के मेकर्स को इस रोल के लिए बॉलीवुड से किसी लीडिंग एक्टर की तलाश थी। बाद में इस रोल के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया और उन्होंने फिल्म में काम करने की हामी भर दी। शाहरुख फिल्म के लिए 4 से 5 दिन की शूटिंग करेंगे। मेकर्स इसे चेन्नई या फिर मुंबई में शूट करने पर विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
लिसा हेडन का जेम्स बांड वाला अंदाज