गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tere Naam, Sequel, Satish Kaushik, Entertainment
Written By

सलमान खान की हिट फिल्म 'तेरे नाम' का बनेगा सीक्वल

सलमान खान की हिट फिल्म 'तेरे नाम' का बनेगा सीक्वल - Salman Khan, Tere Naam, Sequel, Satish Kaushik, Entertainment
2003 में जब सलमान खान अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे तब 'तेरे नाम' नामक उनकी फिल्म प्रदर्शित हुई थी जिसमें भूमिका चावला हीरोइन थीं और सतीश कौशिक ने इसका निर्देशन किया था। 
 
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के गानों ने धूम मचाई थी और आज भी पसंद किए जाते हैं। सलमान की हेअर स्टाइल की युवाओं ने नकल की थी। 
 
सोशल मीडिया पर बार-बार सलमान और सतीश कौशिक से फैंस मांग करते थे कि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जाना चाहिए। राधे के रूप में सलमान को फिर देखने की ख्वाहिश भी फैंस ने कई बार जाहिर की। 
 
 

16 साल बाद अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। सतीश कौशिक ने इस बारे में इशारा किया है और फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। 
 
दूसरे भाग में नई कहानी देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा होगा जो उत्तर भारत में सेट होगा। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों में ही शुरू होने वाली है। 

अहम सवाल यह है कि क्या फिल्म में सलमान खान होंगे? इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। वैसे माना जा रहा है कि 'तेरे नाम' के सीक्वल में सलमान खान नजर नहीं आएंगे वरना अब तक इस बारे में खबरें सामने आतीं। 
 
सलमान के बिना 'तेरे नाम' के सीक्वल में क्या लोगों की रूचि रहेगी? कुछ का कहना है कि सलमान के बिना तेरे नाम की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 
ये भी पढ़ें
राजनीति के आकाश में चमक पाएंगे सनी देओल? मुक्के नहीं, जुबां चलाना होगी