बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan post for daughter suhana khan jokes about her co-stars grumpy face
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (14:34 IST)

सुहाना खान पर गर्व महसूस कर रहे शाहरुख खान, बेटी के को-स्टार को दी यह नसीहत

सुहाना खान पर गर्व महसूस कर रहे शाहरुख खान, बेटी के को-स्टार को दी यह नसीहत | shahrukh khan post for daughter suhana khan jokes about her co-stars grumpy face
shahrukh khan post for daughter suhana: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने जा रही है। सुहाना जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
 
हाल ही में शाहरुख ने अपनी लाडली बेटी सुहाना की प्यारी सी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। उनके साथ बेड पर एक बिल्ली भी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए किंग खान ने अपनी बेटी की तारीफ की है। 
 
शाहरुख खान ने नोट शेयर करते हुए लिखा है, तुम्हें अपनी फेवरेट जगह यानी कैमरे के सामने देखते हुए बहुत खुशी हो रही है। तुम कैमरे के सामने काफी सहज और सुंदर लग रही हो और चमक भी रही हो। मुझे तुम पर गर्व है! हालांकि, ये जो तुम्हारी को-स्टार है, ये बिल्ली इसे अभी कैमरे के सामने आने के लिए थोड़ी और प्रैक्टिस और कोचिंग की जरूरत है।
 
सुहाना ने इस नोट का रिप्लाई करते हुए एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने स्टोरी पर लिखा- आई लव यू! और मैं इस प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हूं। लेकिन, मुझे लगता है कि ये कैट भी परफेक्ट है।
 
बता दें कि 'द आर्चीज' से सुहाना खान के साथ दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी एक वेब सीरीज के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सायरा बानो को आई दिलीप कुमार और लता मंगेशकर की याद, बोलीं- सगे भाई-बहन से बढ़कर था दोनों का रिश्ता