• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan onscreen daughter sana saeed got engaged to boyfriend csaba wagner
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2023 (14:50 IST)

शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी 'अंजलि' ने रचाई सगाई, बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठ किया प्रपोज

शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी 'अंजलि' ने रचाई सगाई, बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठ किया प्रपोज | shahrukh khan onscreen daughter sana saeed got engaged to boyfriend csaba wagner
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी अंजलि का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सना सईद ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया था। अब यह छोटी सी अंजलि काफी बड़ी हो गई हैं। सना ने सगाई कर ली हैं। 

 
सना सईद ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड साबा वॉनर ने प्रपोज किया, और रिंग पहना कर सगाई कर ली। 
 
शेयर किए गए वीडियो में सना ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में साबा उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस हां कहती हैं और खुशी से झूमने लगती हैं। 
वीडियो में सना अपनी सगाई की रिंग भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। सना ने कैप्शन में तो कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन दिल, रिंग, और लव फेस वाले इमोटिकॉन्स से अपनी खुशी को जाहिर की है। 
 
बता दें कि सना और साबा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं। सना सईद ने कुछ कुछ होता है के बाद बादल और हर दिल जो प्यार करेगा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं विद्या बालन, टीवी सीरीयल 'हम पांच' से शुरू किया करियर