गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday this reason vidya balan do not work in husbands siddharth roy kapur films
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 1 जनवरी 2024 (10:44 IST)

इस वजह से अपने पति की फिल्मों में काम नहीं करतीं विद्या बालन

इस वजह से अपने पति की फिल्मों में काम नहीं करतीं विद्या बालन | happy birthday this reason vidya balan do not work in husbands siddharth roy kapur films
Vidya Balan Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन 1 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। विद्या ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से खास पहचान बनाई हैं।

विद्या बालन ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की किसी फिल्म में काम नहीं किया है।
विद्या बालन के फैंस हमेशा यह जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि वह अपने पति के साथ काम क्यों नहीं करती हैं? एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने इसकी वजह बताई थी कि वह पति के साथ काम क्यों नहीं करती हैं।
 
Photo : Instagram
विद्या ने कहा था कि क्योंकि यह बहुत ज्यादा हो जाएगा। मुझे अपने निर्देशक और निर्माता के साथ कोई समस्या हो सकती है और हम बहस कर सकते हैं, लेकिन रियल में मैं लड़ाई नहीं करती, लेकिन मैं सिद्धार्थ के साथ ऐसा नहीं कर सकती। ये मेरी पर्सनल लाइफ है मैं उनसे बहस भी नहीं करना चाहती। मुझे भी लगता कि ये सेफ हैं हमे काम नहीं करना चाहिए। इससे हमारे रिश्ते काफी सही और टेंशन फ्री होंगे।
 
उन्होंने यह भी बताया था कि ऐसा कई बार हुआ है कि जबकि सिद्धार्थ और उन्हें कोई स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी लेकिन दोनों में से किसी एक ने उसे छोड़ दिया। विद्या ने यह भी कहा था कि वह अपने पति से अपने मेहनताने को लेकर मोलभाव नहीं कर सकती हैं।
 
बता दें कि विद्या बालन ने 14 दिसंबर 2012 को विद्या बालन में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई थी। सिद्धार्थ की ये तीसरी शादी थी जबकि विद्या बालन की पहली शादी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दमदार अभिनय और संवाद अदायगी से नाना पाटेकर ने बनाई खास पहचान