गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arbaaz khan proposed sshura khan sitting on his knees video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 1 जनवरी 2024 (10:31 IST)

निकाह से 5 दिन पहले अरबाज खान ने किया था शूरा को प्रपोज, सामने आया अनसीन वीडियो

निकाह से 5 दिन पहले अरबाज खान ने किया था शूरा को प्रपोज, सामने आया अनसीन वीडियो | arbaaz khan proposed sshura khan sitting on his knees video goes viral
Sshura Khan Arbaaz Khan video: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान 24 दिसंबर को शूरा खान संग दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अरबाज और शूरा की निकाह सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। शादी के बाद यह कपल हनीमून मनाने निकल गया है।
 
वहीं अब शूरा खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अरबाज खान उन्हें घुटने के बल बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं। वीडियो में अरबाज और मलाइका का बेटा अरहान भी नजर आ रहा है।
 
वीडियो में जब अरबाज घुटनों पर बैठकर फूलों का एक बड़ा गुलदस्ता देकर शूरा को प्रपोज करते हैं तो वह एकदम शॉक हो जाती हैं। शूरा ये सब देखकर शरम से लाल भी हो जाती हैं। तभी अर्पिता आकर बुके में से कोई कार्ड निकालती हैं। और अरहान को भी बुलाती हैं।
 
वीडियो को शेयर करते हुए शूरा ने लिखा- 19 को मैंने हां कहा और 24 दिसंबर को हमारी शादी हो गई। यह बहुत जल्दी हुआ। मैं और अरबाज अब ऑफिशियली साथ हैं।' इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अरबाज ने लिखा, 'घुटने पर बैठकर भी बहुत बहुत ऊंचा महसूस हो रहा था।'
 
खबरों के अनुसार अरबाज खान और शूरा की मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी, लेकिन उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। शूरा खान मेकअप आर्टिस्ट हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'हीरामंडी' से लेकर 'पुष्पा 2', साल 2024 में देखने लायक सबसे बड़ी फिल्में