सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahrukh Khan offered to ask Gauri to design amitabh bachchan Vanity Van
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (13:56 IST)

शाहरुख खान ने पूरा नहीं किया अमिताभ बच्चन से किया यह वादा

शाहरुख खान ने पूरा नहीं किया अमिताभ बच्चन से किया यह वादा | Shahrukh Khan offered to ask Gauri to design amitabh bachchan Vanity Van
Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। केबीसी के सेट पर अमिताभ अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े रोचक किस्से भी बताते रहते है। हाल ही में बिग बी ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी से जुड़ा एक किस्सा बताया है।
 
दरअसल, शो के हालिया एपिसोड के दौरान बिग बी ने कपिल देव नाम के प्रतियोगी से एक सवाल पूछा, 'माई लाइफ इन डिज़ाइन' पुस्तक की लेखिका किसकी पत्नी हैं? इसके विकल्प थे सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और चेतन भगत। 
 
जैसे ही प्रतियोगी ने शाहरुख खान का जिक्र किया, तो बिग बी ने उनके दिए गए सही जवाब के लिए उनकी काफी तारीफ की। बाद में, अमिताभ ने बुक 'माई लाइफ इन डिज़ाइन' के बारे में बात की। साथ ही गौरी खान के डिजाइन वर्क की सराहना करते हुए अमिताभ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। 
 
अमिताभ ने कहा, मैंने गौरी का इंटीरियर डिज़ाइन का काम देखा। हाल ही में, मैं शाहरुख के साथ शूटिंग कर रहा था और बात करते-करते उनकी वैन के अंदर चला गया। जिसे खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। वहां एक टीवी, स्लाइडिंग सोफ़ा, किचन और कई अन्य चीज़ें हैं। 
 
शाहरुख ने कहा कि यह गौरी द्वारा डिजाइन किया गया था। उन्होंने (एसआरके) यहां तक कहा कि मैं गौरी आपके लिए भी एक डिजाइन तैयार करने के लिए कहूंगा, पर अब तक नहीं आई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सनी देओल की 'गदर 2' ने सातवें दिन भी किया बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन