बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana met bollywood dream girl hema malini
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (12:12 IST)

आयुष्मान खुराना ने की ओरिजिनल 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी से मुलाकात, फैंस का बढ़ा उत्साह

आयुष्मान खुराना ने की ओरिजिनल 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी से मुलाकात, फैंस का बढ़ा उत्साह | ayushmann khurrana met bollywood dream girl hema malini
Ayushmann Khurrana Hema Malini: बॉलीवुड की ओरिजिनल 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी और दिल की धड़कन आयुष्मान खुराना एक ऐसे पल के लिए एक साथ आए जो बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज किया जाएगा। यह करिश्माई मुलाकात एक प्रमोशनल एक्टिविटी के हिस्से के रूप में सामने आई, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है, साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाई है।
 
अपने जमाने में 'ड्रीम गर्ल' के रूप में जाने जानें वाली खूबसूरत दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी जब आयुष्मान खुराना से मिलीं, टैब उस समय आयुष्मान की फैनबॉय स्पिरिट देखने मिली। उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी, जो उनकी आइडल से मिलने की खुशी साफ जाहिर कर रही थी।
 
ओरिजिनल ड्रीम गर्ल के होने से माहौल उत्साह और पुरानी यादों से भरा हुआ था क्योंकि आयुष्मान खुराना अपने आइडल से मिलने पर अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे थे। ऐसे में टाइमलेस ट्यून 'ड्रीम गर्ल ड्रीम गर्ल' की धुन पर आयुष्मान को हेमा मालिनी के साथ डांस करने से माहौल खूबसूरत और खिल उठा था, वे दोनों इंडस्ट्री के हाल के समय के जादू का जश्न मनाते हुए दर्शकों को आज के समय में वापस ले आए।
 
इस तरह की दोनों सेलेब्स के बीच की बातचीत न सिर्फ प्रशंसकों के लिए एक सौगात है। यह साफ था कि यह जादुई मुलाकात सिर्फ एक फिल्म के प्रमोशन के बारे में नहीं था। एक पल के लिए, रील और रियल के बीच की रेखा साफ करनी मुश्किल हो गई और प्रशंसकों को वहां पहुंचाया गया, जहाँ सपने सच होते हैं।
 
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' निर्देशक राज शांडिल्या और प्रोड्यूसर एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे हैं, जबकि परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मंजोत सिंह अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, असरानी, सीमा पहवा और अन्नु कपूर प्रमुख भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
इंडियाज गॉट टैलेंट : बादशाह ने की रागा फ्यूजन की सराहना