गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol starrer gadar 2 box office collection day 7
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (14:24 IST)

सनी देओल की 'गदर 2' ने सातवें दिन भी किया बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन

सनी देओल की 'गदर 2' ने सातवें दिन भी किया बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन | sunny deol starrer gadar 2 box office collection day 7
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर गदर जारी है। 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो गया है। यह फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
 
'गदर 2' ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 43.8 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़ पांचवें दिन 55.40 करोड़ और छठे दिन 32.37 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अब फिल्म का सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। 
 
फिल्म 'गदर 2' ने सातवें दिन 23.28 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ सात दिन में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपए हो गया है। दर्शकों की प्रतिक्रिया असाधारण से कम नहीं है, और मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 
 
'गदर 2' पहले ही 'पठान' के बाद साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं अब यह फिल्म 'केजीएफ 2' ‍(हिंदी) को पछाड़ते हुए पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म भी बन गई है। पहले नंबर पर पठान का नाम है। 
 
बता दें कि 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं। फिल्म में इस बार सनी देओल अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं। फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई हिट फिल्म 'गदर' की सीक्वल है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहली फिल्म से भी अधिक क्रेज नजर आ रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गदर 2' के तूफान के बीच 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'