• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan mannat has 11 12 tv total cost rs 30 40 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2022 (15:31 IST)

शाहरुख खान के 'मन्नत' में लगे हैं इतने टीवी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

शाहरुख खान के 'मन्नत' में लगे हैं इतने टीवी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश | shahrukh khan mannat has 11 12 tv total cost rs 30 40 lakh
बॉलीवुड सुपरस्टार फिल्म 'पठान' से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शाहरुख ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है, इसलिए उन्हें किंग खान भी कहा जाता है। हाल ही में शाहरुख दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने घर 'मन्नत' के बारे में कई बातें की।

 
शाहरुख खान ने बताया कि उनके घर 'मन्नत' में करीब 11-12 टीवी लगी हुई है। इनकी कीमत करीब 30-40 लाख रुपए है। शाहरुख यहां एक टीवी ब्रांड के प्रमोशन करने आए थे। 
 
शाहरुख ने कहा, एक टीवी मेरे बेडरूम में है, एक लिविंग रूम में है, एक और मेरे छोटे बेटे अबराम के कमरे में है, एक आर्यन के कमरे में है, एक मेरी बेटी के कमरे में है। हाल ही में उनके जिम का एक टीवी खराब हो गया जो बहुत पुराने टाइप का था, और वो ऐसे दिनों का इंतज़ार करते हैं कि पुराने टीवी खराब हों और वो जल्दी से इस ब्रांड के टीवी खरीदें, जिसका प्रोमोशन वो कर रहे हैं। 
 
शाहरुख ने कहा, हर एक टीवी की कीमत एक से डेढ़ लाख है। इस हिसाब से मैंने 30-40 लाख तो टीवी पर ही खर्च कर रखे हैं। शाहरुख खान की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
 
एक यूजर ने लिखा, 'सर, प्लीज़ एक मुझे गिफ्ट कर दीजिए, मैं आपका एहसान मानूंगा।' एक अन्य ने लिखा, 'शाहरुख के घर में 30-40 लाख के तो टीवी ही हैं। अब मुझे गरीब महसूस हो रहा है।'
 
ये भी पढ़ें
समंदर किनारे मिलता है सुकून तो जानिए दुनिया के सबसे खूबसूरत Beaches के बारे में