शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan launches krk biography get troll
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2022 (12:40 IST)

अमिताभ बच्चन ने किया केआरके की बायोग्राफी को प्रमोट, ट्रोलर्स बोले- क्या दिन आ गए हैं सर आपके...

अमिताभ बच्चन ने किया केआरके की बायोग्राफी को प्रमोट, ट्रोलर्स बोले- क्या दिन आ गए हैं सर आपके... | amitabh bachchan launches krk biography get troll
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने पुराने किस्से और तस्वीरें शेयर करते हैं। लेकिन हाल ही में अमिताभ ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

 
दरअसल, अक्सर विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान यानि केआरके पर एक बुक लिखी गई है, जिसे रणबीर पुष्प ने लिखा है। इस किताब का नाम 'बायोग्राफी ऑफ द मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके' है। अमिताभ ने केआरके की इस किताब का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
 
अमिताभ द्वारा अपनी बायोग्राफी का वीडियो शेयर करने पर केआरके ने उन्हें धन्यवाद दिया है। लेकिन इसके बाद बिग बी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'केआरके के पास आपका कोई वीडियो है क्या सर?' एक अन्य ने लिखा, 'क्या दिन आ गए हैं सर आपके, केआरके को प्रमोट कर रहे हो?' 
 
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने मुंबई के एक होटल में केआरके के वेबसाइट Krkboxoffice.com को भी लांच किया था। इस वेबसाइट से बॉलीवुड से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है। 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के बाद भी उर्फी जावेद को नहीं मिल रहा काम