गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma, Zero, Set Pictures
Written By

शाहरुख से दोस्ती बढ़ा रही हैं कैटरीना कैफ, ज़ीरो के सेट से तस्वीरें

शाहरुख से दोस्ती बढ़ा रही हैं कैटरीना कैफ, ज़ीरो के सेट से तस्वीरें - Shahrukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma, Zero, Set Pictures
शाहरुख खान अपनी आने वाले फिल्म 'ज़ीरो' के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी होंगी। आनंद एल राय की इस फिल्म में सभी के अनोखे रुप और किरदार होंगे। शाहरुख की यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी और वे इसकी शूटिंग जल्द खत्म करने की कोशिश में लगे हैं। 
 
हाल ही में शाहरुख और कैटरीना की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों देर रात तक सेट पर शूटिंग करते नज़र आए। अनुष्का की शूटिंग फिल्म के लिए खत्म हो चुकी है। इसलिए शाहरुख और कैटरीना भी अपने-अपने रोल के लिए लगातार काम कर रहे हैं। 
 
सेट पर दोनों काफी मस्ती भी करते हैं। कुछ दिनों पहले ही दोनों की एक तस्वीर शाहरुख ने शेयर की थी जिसमें शाहरुख सो रहे थे और कैटरीना ने सोते हुए शाहरुख के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। 
 
इस तस्वीर में भी दोनों सेट पर मस्ती ही करते नज़र आ रहे हैं। इसमें शाहरुख ने अपना हाथ कैटरीना के कंधे पर रखा है और वे किसी से बात कर रहे हैं। हालांकि दोनों के चेहरे नज़र नहीं आ रहे हैं लेकिन इससे इनकी बांडिंग ज़रुर समझ आ रही है। 

 
 
यह तस्वीर कैटरीना कैफ के फैन क्लब ने अपलोड की है। फिल्म के सेट पर शूटिंग का काम बहुत जल्दी चल रहा है। फिल्म में वीएफएक्स का भी बहुत काम है। ज़ीरो एक साइंस फिक्शनल फिल्म होगी और खबर यह है कि इसके क्लाइमैक्स के लिए मार्स प्लैनेट (मंगल ग्रह) का सेट तैयार किया जाएगा। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होने की संभावना है।