सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahrukh Khan got emotional after winning the Best Actor IIFA award for Jawan
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (13:15 IST)

IIFA 2024 : जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर भावुक हुए शाहरुख खान, बोले- सारी चिंता दूर कर दी...

Shahrukh Khan got emotional after winning the Best Actor IIFA award for Jawan - Shahrukh Khan got emotional after winning the Best Actor IIFA award for Jawan
IIFA Awards 2024 समारोह अबु धाबी में आयोजित किया गया। इस साल आईफा को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया। वहीं किंग खान ने फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी अवॉर्ड भी जीता है। 
 
इस अवॉर्ड को जीतने के बाद शाहरुख खान भावुक हो गए। उन्होंने कहा, फिल्म जवान उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि जब तक फिल्म जवान अंडर डेवलप्मेंट में थी, तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ टफ टाइम को भी फेस किया, लेकिन उसी फिल्म के लिए इस अवॉर्ड ने सारी चिंता दूर कर दी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

शाहरुख ने कहा कि उन्हें वापस आईफा के स्टेज पर आकर खुशी महसूस हो रही है। मुझे अवॉर्ड्स पसंद हैं... मैं दिल से यहां वापस आया हूं और इस साल को इस पॉजिटिव नोट पर खत्म करने को लेकर खुश हूं। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन मैं जवान फिल्म के पीछे काम करने वाली टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए 2-3 साल तक खूब मेहनत की।
 
बता दें कि फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड एनिमल को मिला। फिल्म 12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता। 
ये भी पढ़ें
कांतारा की रिलीज को 2 साल पूरे, ऋषभ शेट्टी ने किरदार को खास बनाने के लिए सीखें ये 5 जबरदस्त काम