बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan veer mehra wins khatron ke khiladi 14 won 20 lakhs rs prize money and car
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (11:20 IST)

खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर बने करण वीर मेहरा, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

karan veer mehra wins khatron ke khiladi 14 won 20 lakhs rs prize money and car - karan veer mehra wins khatron ke khiladi 14 won 20 lakhs rs prize money and car
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को अपना विनर मिल गया है। एक्टर करण वीर मेहरा इस सीजन के विनर बने हैं। करण ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। एक्टर को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए की प्राइम मनी और एक चमचमाती कार ईनाम में मिली है। 
 
ट्रॉफी जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने नवभारत टाइम्स संग बात करते हुए कहा, इस एहसास से कहीं ज़्यादा कि मैं शो जीत सकता हूं, मुझे उम्मीद थी कि मैं ट्रॉफी जीत सकता हूं। मुझे लगता है कि यह एहसास हर किसी को था. लेकिन जब अनाउंस हुआ, तो मैं सुन्न हो गया। मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि आस-पास क्या हो रहा है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

उन्‍होंने कहा, मैं बचपन से स्पोर्ट्स पर्सन रहा हूं, एनसीसी में रहा हूं, मैराथन रनर रह चुका हूं, हॉस्टल लाइफ की चुनौतियां देखी हैं तो वे सारे अनुभव भी काम आए। साथ ही जाने से पहले मैंने स्ट्रेंग्थ ट्रेनिंग, कोर ट्रेनिंग भी की थी, वह सब भी काम आई। दूसरे कंटेस्टेंट्स भी पूरी तैयारी से आए थे, इसलिए मेरा मानना है कि कहीं न कहीं इस जीत में किस्मत का भी हाथ है। 
 
करण ने कहा, जीत के बाद अब काम के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं। मैं इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से हूं कि निर्माताओं को जानता हूं। जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है, वे मुझे पहले से ही पसंद करते हैं, लेकिन उन लोगों से संपर्क करना आसान होगा जिन्होंने अभी तक मेरे साथ काम नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर का फोटो, एक्टर बोलें- कुछ भी हो सकता है...