मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan, Dwarf Film, Zero, Poster, Anand L Rai, Teaser
Written By

शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का फर्स्ट लुक पोस्टर

शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का फर्स्ट लुक पोस्टर - Shahrukh Khan, Dwarf Film, Zero, Poster, Anand L Rai, Teaser
लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि शाहरुख अपनी अगली फिल्म में बौने का किरदार निभाने वाले हैं। इसके लिए वे शूटिंग में भी काफी व्यस्त थे और लोग उनका बौने वाला किरदार देखने को बेताब थे। आनंद एल राय की इस फिल्म का टीज़र फैंस के लिए नए साल पर जारी किया गया। 
 
1 जनवरी 2018 को शाम 5 बजे इस फिल्म का टीज़र जारी हुआ और इसके साथ ही फिल्म का नाम भी पता चला। इस बौने वाली फिल्म का नाम है 'ज़ीरो'। शाहरुख खान की यह शानदार फिल्म का टीज़र भी शानदार ही है। 
 
शुरुआत होती है हीरो के इंट्रोडक्शन से जिसमें उसे पागल, शायर, आशिक, मक्कार जैसे कई टाइटल दिए गए है। इसके बाद एंट्री होती है पहली बार बौने का किरदार निभा रहे शाहरुख खान की। पार्टी में उनकी जबर्दस्त डांस मूव्स और नया लुक बहुत ही मज़ेदार है। टीज़र के एंड में फिल्म का नाम बताते हुए शाहरुख कहते हैं 'हम जिसके पीछे लग जाते हैं, लाइफ बना देते हैं'। 
 
अब फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया है जिसमें बौने शाहरुख नजर आ रहे हैं। आनांद एल राय और शाहरुख खान के फैंस के लिए यह फिल्म बड़ी सौगात है। इसके टीज़र को देखकर ही पता लग रहा है कि ट्रेलर और फिल्म दोनों ही कितने लाजवाब होने वाले है। फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
सुनिधि चौहान को मिला नए साल का तोहफा, बनी माँ