शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dharmendra, Salman Khan, Surprise visit
Written By

धर्मेन्द्र से मिलने पहुंचे सलमान खान

धर्मेन्द्र से मिलने पहुंचे सलमान खान - Dharmendra, Salman Khan, Surprise visit
सलमान खान के पसंदीदा हीरो ही-मैन धर्मेन्द्र हैं। सलमान उन्हें बचपन से पसंद करते आ रहे हैं। हाल ही में धर्मेन्द्र से मुलाकात करने के लिए सलमान खान उनके फॉर्म हाउस पर अचानक जा पहुंचे। सलमान के इस कदम ने धर्मेन्द्र को चौंका दिया। 
 
धर्मेन्द्र ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- 'मेरे फॉर्म हाउस पर सलमान की सरप्राइज विजि़ट ने दिल छू लिया। तुम हमेशा मेरे बेटे के समान रहोगे।' फोटो में धर्मेन्द्र और सलमान एक-दूजे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। सलमान इस समय धर्मेन्द्र के बेटे बॉबी देओल के साथ 'रेस 3' नामक फिल्म कर रहे हैं। 
 
धर्मेन्द्र ने सलमान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' में साथ काम किया था। कहते हैं कि इस फिल्म में काम करने के बदले में धर्मेन्द्र ने कोई पैसा नहीं लिया था क्योंकि वे सलीम खान और उनके परिवार को बेहद पसंद करते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
वाणी कपूर गुल, अब श्रद्धा करेंगी मीटर चालु