मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati, Padmavat, Poster, Ranveer Singh
Written By

पद्मावती बनी पद्मावत... देखिए नया पोस्टर

पद्मावती
सोशल मीडिया पर भी बड़े-बड़े कलाकार छिपे हुए हैं। किसी को खबर को आते देर नहीं होती और उससे जुड़ी कुछ क्रिएटिविटी ये कलाकार दिखा देते हैं। 
 
हाल ही में खबर आई कि पद्मावती को नाम बदलने की सलाह सेंसर बोर्ड ने दी है। इसे 'पद्मावत' के नाम से रिलीज करना होगा। साथ ही फिल्म में 26 कट्स भी लगेंगे। 
 
जैसे ही यह खबर आई कि सोशल मीडिया के कलाकार एक्टिव हो गए। पद्मावत नाम का नया पोस्टर बना कर जारी कर दिया गया। दीपिका की जगह रणवीर सिंह को चस्पा कर दिया। अब लोग इसके ही मजे ले रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड 2017 : शादी, बच्चे और ब्रेक-अप