• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan debut film deewana completes 33 years
Last Modified: बुधवार, 25 जून 2025 (10:41 IST)

बॉलीवुड में शाहरुख खान के 33 साल पूरे, फिल्म 'दीवाना' से किया था डेब्यू

Shahrukh Khan
शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। किंग खान ने अपना एक्टिंग करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था। वहीं साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पूरे हो चुके हैं। 
 
शाहरुख खान की पहली फिल्म 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ही उन्होंने सुपरस्टार का तमगा अपने नाम कर लिया था। इस फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट मेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती नजर आए थे।
 
इसी फिल्म से ही शाहरुख को एक रोमांटिक हीरो का दर्जा भी मिल गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई थी। 50 हफ्तों तक यह फिल्म थियेटर्स पर लगी रही। उस साल इस फिल्म को 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले।
 
वर्क फ्रंट की बाद करे तो शाहरुख खान ही अपनी बेटी के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों वह 'जवान' और 'डंकी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में‍ दिखे थे। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस फेम सना खान पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन