शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुहाना ने बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं ली है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं।
सुहाना खान ने साल 2020 के आखिरी दिन अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। इन तस्वीरों में सुहाना खान की अदाएं देखने लायक है। सुहाना व्हाइट क्रॉप टॉप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सर्दियों वाले फैशन को देखते हुए सुहाना फर वाले क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हैं। टॉप में फुल स्लीव और टर्टल नेक डिजाइन है। उन्होंने बालों को बांध रखा है और उनके चेहरे पर बालों की लटें उनके लुक को और आकर्षक बना रही है। उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
सुहाना खान की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आपकी तस्वीर देखकर अचानक मैं सांस लेना भूल गया हूं। एक और यूजर ने लिखा, ओएमजी आप कितनी क्यूट हो। एक अन्य यूजर ने लिखा, हमेशा की तरह स्टनिंग। इन तस्वीरों पर लोग दिल और आग वाले इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों सुहाना खान की तस्वीरों पर यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए थे जिसका शाहरुख खान की लाडली ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
सुहाना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं। वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर हाल ही में दुबई से वापस लौटी हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।