शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan comment on wife gauri khan mother dance video viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (16:18 IST)

गौरी खान की मां का डांस देख इम्प्रेस हुए शाहरुख खान, बोले- सास से डांसिंग क्लास लेना है

Gauri Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में गौरी खान ने अपनी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। 

 
इस वीडियो में गौरी खान क मां सविता छिब्बर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में गौरी की मां 'डैडी कूल' गाने पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरी ने लिखा- ऐसा कोई नहीं, जो आपके डांस स्टेप्स के साथ मैच कर सके। हैप्पी बर्थडे मां। 
 
गौरी की मां के इस वीडियो पर कई सेलेब्स कमेंट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं शाहरुख खान ने भी अपनी सास के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है। शाहरुख ने लिखा, 'अब अपनी सास से मुझे डांसिंग क्लास लेना है।'
 
बता दे कि गौरी से शाहरुख की पहली मुलाकात दिल्ली में एक पार्टी के दौरान हुई थी। 1984 में दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी के दौरान 19 साल के शाहरुख ने पहली बार 14 साल की गौरी को देखा और देखते ही दिल हार बैठे थे। 
 
ये भी पढ़ें
Blast from the Past : अर्जुन (1985) : बंद गली के आखिरी मोड़ पर अर्जुन