शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati season 13 farah khan and deepika padukon
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (15:18 IST)

'कौन बनेगा करोड़पति 13' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण और फराह खान

'कौन बनेगा करोड़पति 13' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण और फराह खान - kaun banega crorepati season 13 farah khan and deepika padukon
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति - सीजन 13 बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत करने जा रहा है, क्योंकि दीपिका पादुकोण और फराह खान शानदार शुक्रवार एपिसोड के एक भाग में हॉट सीट की शोभा बढ़ाएंगी।

 
इस उत्सव में इंडियन आइडल (सीजन 12) के टॉप 6 फाइनलिस्ट भी भाग लेंगे, जिनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शण्मुखा प्रिया शामिल हैं, जो अपनी जोश से भरी भावपूर्ण परफॉर्मेंस के साथ इस शाम की रौनक बढ़ाएंगे।
 
दर्शकों को दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच एक परफेक्ट तालमेल और साझेदारी देखने को मिलेगी, क्योंकि वे हॉट सीट पर बड़ी शालीनता और उत्साह के साथ एक के बाद एक सवालों का सामना करती नजर आएंगी! इस गेम में जीती गई रकम दीपिका के द लिव लव लाफ फाउंडेशन और फराह द्वारा अयांश मदन के इलाज के लिए दान की जाएगी।
 
दीपिका की शिकायतों को दूर करने और रणबीर कपूर को फराह के लिए 'एक चुटकी सिंदूर' वाले ऑडिशन के लिए आमंत्रित करने तक, मिस्टर बच्चन एक शानदार होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले- मेरे लिए हैप्पी बर्थडे...