फिल्म जर्सी का नया गाना 'मैय्या मैनु' हुआ रिलीज, दिखी शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक केमिस्ट्री
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद मेकर्स इस फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म से 'मेहरम' गाना रिलीज हुआ था।
अब फिल्म जर्सी से एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का नाम 'मैय्या मैनु' है। इस गाने में शाहिद और मृणाल ठाकुर की लव स्टोरी को दर्शाया गया है। इस गाने की शुरुआत शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के बीच एक रोमांटिक सीन से होती है।
गाने में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के बीच दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। गाने के जरिए दोनों की फिल्मी लव स्टोरी से लेकर शादी तक के सफर को दिया गया है। इस गाने को सचेत टंडन ने गया है, जबकि इसका म्यूजिक सचेत-परंपरा ने कंपोज किया है। 'मैय्या मैनु' के बोल शैली ने लिखे हैं।
बता दें फिल्म जर्सी इस साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह तेलुगु भाषा की सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिन्दी रीमेक है जिसे गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और शरद केलकर है।
जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें एक क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी अर्जुन नाम के एक प्रतिभाशाली, लेकिन असफल क्रिकेटर के बारे में हैं, जो अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने उम्र के तीसवें पड़ाव में वापसी करने और भारत के लिए खेलने का फैसला करता है।