शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor did not want to work in kabir singh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (16:48 IST)

शाहिद कपूर नहीं करना चाहते थे 'कबीर सिंह' में काम, इस तरह पत्नी ने किया था राजी

शाहिद कपूर नहीं करना चाहते थे 'कबीर सिंह' में काम, इस तरह पत्नी ने किया था राजी | shahid kapoor did not want to work in kabir singh
Shahid Kapoor film Kabir Singh: साल 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म में शाहिद और कियारा आडवाणी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला था। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि वह 'कबीर सिंह' में काम नहीं करना चाहते थे। इस फिल्म को करने के लिए उन्हें उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने मनाया था।
 
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा, 'मेरा पहला जवाब था कि किसी भी तरह से मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं। क्योंकि यह लड़का (संदीप रेड्डी वांगा) एक नया है और उसने पहले से ही इस फिल्म में इतना अच्छा काम किया है। क्या होता है जब आप किसी को पहली बार कैमरे पर देखते हैं, चाहे वह कोई भी हो, आप उनके किरदार में घुलमिल जाते हो फिर आप इसकी जगह किसी और को स्क्रीन पर देखना पसंद भी नहीं करते हो।
 
शाहिद ने पत्नी मीरा की प्रतिक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, मैंने ज्ञान देकर अपनी बात खत्म की और मीरा से कहा कि यह मेरी वो वजह है जिसके चलते मैं यह फिल्म नहीं करूंगा। मुझे यह फिल्म नहीं करनी चाहिए। इसके बात मीरा ने कहा, वह मुझे बस देखती रही और 5 मिनट बाद बोलीं- 'सच में?'। तब उसने कहा, 'हां। लोग तुम्हें इसमें देखना पसंद करेंगे' प्रेम कहानियों और उलझे हुए किरदारों में देखना पसंद किया जाता है।
 
बता दें कि 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर ने कबीर और कियारा ने प्रीति का किरदार निभाया था। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कभी सब इंस्पेक्टर थे राजकुमार, दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर किया राज