• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Salman Khan, Tubelight
Written By

इस फिल्म में जादूगर बनेंगे शाहरुख खान

इस फिल्म में जादूगर बनेंगे शाहरुख खान - Shah Rukh Khan, Salman Khan, Tubelight
लगभग 15 वर्ष बाद शाहरुख खान और सलमान खान एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार वे 2002 में प्रदर्शित 'हम तुम्हारे हैं सनम' में साथ दिखाई दिए थे। हालांकि 'ओम शांति ओम' में भी सलमान और शाहरुख चंद सेकंड के लिए साथ दिखाई दिए थे। 


 
अब वे 'ट्यूबलाइट' में साथ नजर आएंगे। सलमान की इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो है, लेकिन उनका रोल बहुत महत्वपूर्ण है। खबर है कि शाहरुख खान इस फिल्म में जादूगर के रूप में नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है कि जब ट्यूबलाइट लिखी गई थी तब शाहरुख का रोल इस फिल्म में नहीं था, लेकिन बाद में सलमान के कहने पर शाहरुख को फिल्म से जोड़ा गया। फिल्म के निर्देशक कबीर खान सिर्फ नाम के लिए ही शाहरुख को फिल्म से नहीं जोड़ना चाहते थे। उन्होंने कहानी में फेरबदल कर शाहरुख के रोल के लिए गुंजाइश बना दी। 
 
कहा जा रहा है कि 'ट्यूबलाइट' में एक गाने में भी शाहरुख और सलमान साथ नजर आ सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
गोलमाल अगेन में तब्बू