गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma
Written By

हो गया कन्फर्म... शाहरुख की हीरोइन होंगी कैटरीना और अनुष्का

हो गया कन्फर्म... शाहरुख की हीरोइन होंगी कैटरीना और अनुष्का - Shah Rukh Khan, Katrina Kaif, Anushka Sharma
सुपरस्टार शाहरुख खान निर्देशक आनंद एल राय की आगामी फिल्म में अपने ‘जब तक है जान’ फिल्म की सह-अभिनेत्रियों कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आने वाले हैं। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं है। 
 
शाहरुख के साथ राय की फिल्म की घोषणा किए जाने के बाद से यह फिल्म सुखिर्यों में बनी हुई है। इस साल की शुरुआत में कैटरीना के फिल्म से जुड़ने के बाद फिल्म में दूसरी मुख्य अभिनेत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। इस फिल्म का निर्माण ‘रेड चिलीज इंटरटेनमेंट’ और ‘कलर्स येलो प्रोडक्शन’ कर रही है।
 
निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म में अनुष्का को लेने की पुष्टि की है। राय ने एक बयान में बताया, ‘‘अपनी अगली फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना के साथ अनुष्का के आने से उत्साहित हूं। मेरी पहली मुलाकात से वह चरित्र से जुड़ गई थी। इस भूमिका की तैयारी में मिलने वाली चुनौतियों को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।’’ 
 
आनंद ने बताया, ‘‘इस तरह की जटिल भूमिका निभाने के लिए अपने करियर के इस मुकाम पर वह बहुत ज्यादा तैयार हैं। हम उनके लुक पर काम कर रहे हैं और फिल्म की तैयारी में लगे हैं।’’ यह फिल्म 2018 में क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
बाहुबली प्रभाष की अगली फिल्म में विलेन होगा यह बॉलीवुड कलाकार