बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali, Prabhas, Neil Nitin Mukesh, Saaho
Written By

बाहुबली प्रभाष की अगली फिल्म में विलेन होगा यह बॉलीवुड कलाकार

बाहुबली प्रभाष की अगली फिल्म में विलेन होगा यह बॉलीवुड कलाकार - Baahubali, Prabhas, Neil Nitin Mukesh, Saaho
बाहुबली बन कर ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाले प्रभाष के सामने चुनौती उनकी अगली फिल्म होगी। हर बार उनसे बाहुबली जैसी सफलता की उम्मीद की जाएगी और इस दबाव से पार पाना प्रभाष के लिए आसान नहीं होगा। 
 
प्रभाष की अगली फिल्म का नाम होगा 'साहो' जिसे सुजीत निर्देशित करने जा रहे हैं। इस फिल्म में विलेन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह भूमिका निभाने जा रहे हैं बॉलीवुड कलाकार नील नितिन मुकेश। 
नील ने 'जॉनी गद्दार' नामक फिल्म से अपना सफर बतौर हीरो शुरू किया था, लेकिन कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण नील का करियर हीरो के रूप में लगभग खत्म हो गया है। बतौर विलेन वे कुछ फिल्मों में नजर आए हैं, लेकिन यह उनके लिए बड़ा अवसर है। 
 
बताया जा रहा है कि नील और प्रभाष के बीच टक्कर के कई जबरदस्त दृश्य फिल्म में होंगे और नील को इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिलेगा। 
 
फिल्म में हीरोइन कौन होगी? इसका जवाब फिलहाल फिल्म से जुड़े लोगों के पास नहीं है। अनुष्का शेट्टी, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के नामों की चर्चा है। 
ये भी पढ़ें
क्या दीपिका पादुकोण को फिल्म से हटाने में कैटरीना का हाथ था?