बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Shah Rukh Khan, Anushka Sharma, Anand L Rai
Written By

क्या दीपिका पादुकोण को फिल्म से हटाने में कैटरीना का हाथ था?

क्या दीपिका पादुकोण को फिल्म से हटाने में कैटरीना का हाथ था? - Katrina Kaif, Shah Rukh Khan, Anushka Sharma, Anand L Rai
'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक आनंद एल राय अपनी आगामी फिल्म शाहरुख खान को लेकर बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में हीरोइन होंगी कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा। तीनों कलाकार जब तक है जान के बाद फिर साथ काम करने जा रहे हैं। 
 
अनुष्का वाले रोल के लिए आनंद की पहली पसंद दीपिका पादुकोण थी। कैटरीना को वे फाइनल कर चुके थे और उसके बाद उन्होंने दीपिका से सम्पर्क किया। दीपिका को रोल भी पसंद आ गया। दीपिका और कैटरीना के बीच संबंध ठीक नहीं है। इसकी वजह है रणबीर कपूर। कैटरीना के बॉयफ्रेंड रहने के पूर्व रणबीर, दीपिका के बॉयफ्रेंड थे। इस वजह से दोनों की बनती नहीं है। 
 
सूत्रों के अनुसार कैटरीना को जैसे ही पता चला कि फिल्म में दीपिका पादुकोण को लिया जा रहा है उनके सुर बदल गए। सूत्र ने कहा 'निर्देशक आनंद को कैटरीना ने कह दिया कि वे दीपिका से बात नहीं करेंगी। इस कारण आनंद चिंता में पड़ गए। उन्हें लगा कि शूटिंग शुरू होने के पहले यह हाल है तो बाद में न जाने क्या होगा। उन्हें फिल्म बनाना मुश्किल हो जाएगा। लिहाजा उन्होंने दीपिका को लेने का इरादा छोड़ दिया।' 
 
दीपिका की जगह अनुष्का शर्मा ने ली और कहने वाले कहने लगे कि दीपिका को फिल्म से बाहर करवाने में कैटरीना का हाथ है। हालांकि कैटरीना से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बात में सच्चाई नहीं है। कैटरीना ठहरी प्रोफेशनल कलाकार और वे इस तरह की बातें नहीं कर सकती। 
ये भी पढ़ें
बेवॉच सहित 8 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार