शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Don 3, Sequel
Written By

2019 में शाहरुख खान करेंगे इस सुपरहिट सीरिज़ का सीक्वल, 2020 में होगी रिलीज

शाहरुख खान
शाहरुख खान की फिल्में भले ही पिछले कुछ वर्षों से बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, लेकिन इससे उनके उत्साह और स्टारडम में खास परिवर्तन नहीं आया है। 
 
हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'ज़ीरो' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो कुछ को नापसंद। इसे प्रभावित हुए बिना किंग खान की निगाह अब अपनी अगली फिल्मों पर है। 
 
खबर है कि शाहरुख खान जल्दी ही भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर काम करने वाले हैं। संभवत: इसे 'सारे जहां से अच्‍छा हिन्दुस्तां हमारा' नाम से बनाया जाए। इसके बाद शाहरुख एक सुपरहिट फिल्म का सीक्वल शुरू करने वाले हैं। 
 
सूत्रों का कहना है कि डॉन 3 को लेकर काफी तैयारियां हो चुकी हैं। फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर स्क्रिप्ट पर काफी काम कर चुके हैं। स्क्रिप्ट ने अच्छा शेप ले लिया है और शाहरुख खान भी खुश हैं। 
 
फरहान फिल्म जल्दी से शुरू करना चाहते हैं, लेकिन शाहरुख पहले राकेश शर्मा की बायोपिक की शूटिंग करेंगे और इसके बाद डॉन 3 शुरू होगी। 2019 के मध्य में शूटिंग शुरू होगी और 2020 में इसे रिलीज किया जाएगा। 
 
डॉन 3 इस बार बेहद भव्य होगी। इसमें नई कहानी होगी। डॉन और डॉन 2 आपस में जुड़ी हुई थी। डॉन 3 का बजट भी ज्यादा होगा। प्रियंका चोपड़ा संभवत: इस बार डॉन सीरिज का हिस्सा नहीं होगी। 
ये भी पढ़ें
Box Office पर ज़ीरो के फीके प्रदर्शन से सिम्बा की बल्ले-बल्ले