गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bharti Singh Talks About Her Pregnancy
Written By

भारती सिंह ने कहा कि रात एक बजे आओगे तो बेबी कैसे होगा?

भारती सिंह ने कहा कि रात एक बजे आओगे तो बेबी कैसे होगा? - Bharti Singh Talks About Her Pregnancy
टीवी की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह ने अपने प्रेग्नेंसी प्लान का ऐलान कर दिया है। पिछले वर्ष हर्ष लिम्बाचिया से विवाह करने वाली भारती ने कहा है कि वे 2019 में बेबी प्लान कर रही हैं। इससे उनका और हर्ष का रिश्ता नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगा। 
 
भारती के अनुसार वे अपनी प्रेग्नेंस के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हैं। वे कहती हैं कि वे खुद को बेबी बंप के साथ इमेजिन करती रहती हैं। 


 
जल्दी आना होगा हर्ष को 
अपने हंसमुख स्वभाव के लिए मशहूर भारती ने बताया कि उन्होंने अब तक बच्चा क्यों नहीं किया। भारतीय के अनुसार जब हर्ष हर रात एक-एक बजे तक आएंगे तो भला बेबी कैसे होगा? इस पर उनके पति हर्ष ने कहा कि कोई बात नहीं, एक दिन मैं जल्दी नौ बजे आ जाऊंगा। 


 
दो बेटियों की चाहत 
जहां हर्ष चाहते हैं कि ट्विन्स हो जाए तो वहीं भारती का कहना है कि वे चाहती हैं कि उनके घर बेटी हो। वो भी एक नहीं बल्कि दो-दो। भारती के अनुसार माता-पिता के एक फोन पर बेटी उनके पास आ जाती है जबकि बेटा अपनी वाइफ से इस बारे में पूछता है। 
 
दो नए शो 
भारती जल्दी ही दो शो में नजर आने वाली हैं। 'खतरों के खिलाड़ी' जल्दी ही शुरू हो रहा है जिसमें उनके साथ हर्ष भी नजर आएंगे। कपिल शर्मा के नए शो में भी वे दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान बोले, सलमान से कभी नहीं रही दुश्मनी