मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shabana azmi has been diagnosed with swine flu
Written By

अभिनेत्री शबाना आजमी आईं स्वाइन फ्लू की चपेट में, अस्पताल में भर्ती

अभिनेत्री शबाना आजमी आईं स्वाइन फ्लू की चपेट में, अस्पताल में भर्ती - shabana azmi has been diagnosed with swine flu
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई हैं। खांसी और सर्दी होने पर एक नियमित जांच के दौरान शबाना के फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है।


शबाना आजमी ने हॉस्पिटलाइज होने के बाद कहा कि मुझे बमुश्किल से आत्मनिरीक्षण करने का मौका मिलता है। इसलिए यह मेरे लिए ब्रेक की तरह है। उन्होंने कहा, मैं अस्पताल में भर्ती हूं और मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। 
 
शबाना आजमी मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी हैं। उनके पति जावेद अख्तर जाने माने शायर हैं। शबाना आखिरी बार फिल्म 'द ब्लैक प्रिंस' में साल 2017 में नजर आई थीं। 
 
भारत में कई नामी हस्तियां स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुकी है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हुआ था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी पर मेहरबान हुए सलमान खान, ऑफर की एक और फिल्म!