बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश रियल लाइफ में हैं बेहद सेक्सी और ग्लैमरस
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जनवरी 2022 (10:40 IST)

बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश रियल लाइफ में हैं बेहद सेक्सी और ग्लैमरस

Bigg Boss winner
तेजस्वी प्रकाश ने जिस दिन से बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी तभी से उनके अंदर विजेता बनने की सारी संभावनाएं नजर आ रही थीं। आखिरकार तेजस्वी ने कर ‍दिखाया। बिग बॉस विनर बन कर वे ट्रॉफी अपने घर ले आईं।

कलर्स के ही टीवी शो ‘खतरों के ‍खिलाड़ी’ में भी तेजस्वी नजर आई थीं और तब से उन्होंने अपनी पहचान बना ली थी। शो के होस्ट रोहित शेट्टी तो तेजस्वी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी एक मराठी फिल्म में तेजस्वी को लीड रोल थमा दिया। 


बिग बॉस में तेजस्वी ने अपनी मासूमियत और सूझबूझ से सभी का दिल जीता और इसी वजह से दर्शकों के थोक वोट उन्हें ‍मिले। रियल लाइफ में तेजस्वी काफी ग्लैमरस हैं और ये तस्वीरें इस बात का सबूत है। 
ये भी पढ़ें
3 Husband Wife Jokes : जोर-जोर से लड़ें