गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan troll after address shah rukh khan as uncle filmfare award 2019
Written By

सारा अली खान ने शाहरुख खान को कहा अंकल, सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस

सारा अली खान ने शाहरुख खान को कहा अंकल, सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस - sara ali khan troll after address shah rukh khan as uncle filmfare award 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की पहली ही दो फिल्में हिट साबित हुई हैं। उन्हें पहली ही फिल्म केदारनाथ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अवॉर्ड समारोह के दौरान सारा फिल्मफेयर के बारे में बात करते हुए एक जगह पर शाहरुख खान को अंकल कह दिया।

जिसके बाद शाहरुख खान के फैंस ने सारा अली खान को काफी ट्रोल किया। उन्होंने सारा अली खान का काफी विरोध किया। वहीं सारा के प्रशंसक अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बचाव में नजर आए। सारा ने स्पीच के दौरान कहा था, 'मेरे पिता शाहरुख अंकल के साथ फिल्मफेयर होस्ट किया करते थे। मुझे ये अच्छा लगता था।' सारा की इस बात पर तरह तरह के कमेंट आने लग गए। 
 
उसके बाद शाहरुख खान के फैंस ने उनको ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई फैंस ने कहा कि शाहरुख को अंकल कह कर नहीं बुलाना चाहिए। ऐसे प्लेटफॉर्म पर अंकल की जगह सर शब्द ज्यादा अच्छा होता। उन्होंने काफी गलत समय पर शाहरुख को अंकल कह कर संबोधित किया। कई यूजर्स ने कहा कि बड़े स्टार के बच्चे होने का मतलब यह नहीं है कि कुछ भी बोलो।

वहीं सारा के कई सारे फैंस उनके बचाव में आ गए। एक शख्स ने कहा कि आप 23 साल की एक लड़की से ये कैसे एक्सपेक्ट कर सकते हैं कि वो अपने पापा से भी बड़े उम्र के एक्टर को और क्या कह कर बुलाएगी। स्टुपिड फैंस को ये समझना होगा कि शाहरुख खान की इतनी उम्र हो चुकी है कि उन्हें अंकल कह कर बुलाया जाए।
सारा की अभी सिर्फ 2 ही फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन उनका स्टारडम किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिस तरह से वे बेबाक लहजे और चुलबुले अंदाज में नजर आती हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं। फिलहाल सारा दिल्ली में कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।