दरअसल सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के जन्मदिन के मौके पर दो तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सारा बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। भाई को बिकिनी तस्वीरों के साथ बर्थडे विश करने के चलते सारा अली खान ट्रोल हो रही हैं।
सारा अली खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई। तुम सोच भी नहीं सकते, मैं तुमसे उतना प्यार करती हूं। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं, काश हम दोनों आज साथ होते।'

बता दें कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। सारा अक्सर भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इससे पहले भी सारा ने भाई इब्राहिम के साथ क्रिसमस फोटोशूट शेयर किया था।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ में नजर आई थीं। सारा अब ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘अतरंगी रे’ में धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।