बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan moves out of amrita singh house shifted her new apartment
Written By

सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, बना लिया नया आशियाना!

सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़कर नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं

सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, बना लिया नया आशियाना! - sara ali khan moves out of amrita singh house shifted her new apartment
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान दो फिल्मों के बाद ही बड़ी स्टार बन गई हैं। जहां एक तरफ उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली हैं वहीं दूसरी और अपने बेबाक अंदाज से भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खिचा है। सारा अली खान अपने माता-पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान के तलाक के बाद से ही अपने मां के साथ रहती हैं।

अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। लेकिन अब खबरों के अनुसार सारा ने अपनी मां का घर छोड़ दिया है और अपने खुद के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं। 
 
सारा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सारा काफी सारे पैक्ड सामान के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ सारा ने लिखा- एक नई शुरुआत। 
 
इससे पहले सारा की एक और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो गाड़ी में सामान रखती हुई नजर आई थीं। तभी से कयास लगने लगे थे कि सारा अली खान अपनी मां का घर छोड़ रही है और वो अकेले ही रहने जा रही है। अब इन सारा अली खान ने खुद ही इस बात पर मोहर लगा दी है।
 
सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। अब सारा के डेविड धवन की फिल्म कुली नंवर वन के रीमेक को साइन करने की खबरें जोरों पर हैं।