• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan gets two super hit films in month of December
Written By

दो हिट फिल्मों के साथ सारा अली खान ने लगाई लंबी छलांग

केदारनाथ और सिम्बा में अपनी एक्टिंग से किया प्रभावित

सारा अली खान
2018 में कई नए कलाकारों ने बॉलीवुड में कदम रखा। सबसे ज्यादा चर्चा थी जाह्नवी कपूर और सारा अली खान की। साल के अंतिम महीने में सारा अली खान की दो फिल्में 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' रिलीज हुईं और इसके बाद यह माना जाने लगा कि 2018 का बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड तो सारा अली खान को ही मिलना चाहिए। 
 
इन दोनों फिल्मों के जरिये सारा ने दिखा दिया वे बॉलीवुड में लंबी इनिंग खेलने वाली हैं। सारा का अभिनय नेचुरल है और वे कैमरे के सामने बिलकुल सहज नजर आती हैं। 
 
दोनों ही फिल्मों में सारा ने अपने अभिनय से प्रभावित किया। 'केदारनाथ' में तो वे सुशांत सिंह राजपूत जैसे एक्टर की नाक के नीचे से सीन चुरा ले गईं। सिम्बा में उनका रोल अपेक्षाकृत छोटा था, लेकिन फिल्म देखने के बाद वे भी याद रहती हैं। इस फिल्म में उनका डांस देखने लायक था। 
 
युवाओं के बीच लोकप्रिय 
अच्छी बात यह है कि दोनों ही फिल्म सफल रही। जहां 'केदारनाथ' मुनाफे का सौदा साबित हुई वहीं सिम्बा ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेकशन किया और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सफर जारी है। कम समय में ही सारा अली खान ने अपनी पहचान बना ली है और युवाओं के बीच वे खासी लोकप्रिय हैं। 
ये भी पढ़ें
सर्दियों में पत्नी के यह विचार जान कर हैरान रह जाएंगे आप : पढ़ें दिलचस्प चुटकुला