शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan can be seen opposite vicky kaushal in the immortal ashwatthama
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (17:32 IST)

'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल के संग रोमांस करती नजर आ सकती हैं सारा अली खान

'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल के संग रोमांस करती नजर आ सकती हैं सारा अली खान - sara ali khan can be seen opposite vicky kaushal in the immortal ashwatthama
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में बनी हुई है। 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर के साथ विक्की इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आ रही है।

 
खबरों की मानें तो विक्की की इस फिल्म में अभिनेत्री सारा अली खान की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में वह विक्की के अपोजिट किरदार में नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, सारा ने इस फिल्म को आधिकारिक तौर पर जॉइन कर लिया है। फिल्म में सारा भरपूर एक्शन करती दिखेंगी।
 
बताया जा रहा है कि सारा इस फिल्म में अपनी भूमिका के हिसाब से खुद को ढालने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं। यह एक एक्शन आधारित फिल्म है, जिसके लिए विक्की भी खूब मेहनत कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य करेंगे, जबकि रॉनी स्क्रूवाला फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। 
 
हाल में जानकारी समाने आई थी कि विक्की फिल्म के लिए अपना वजन 120 किलो तक बढ़ाएंगे। आदित्य ने बताया था कि विक्की फिल्म के लिए अपना वजन 115-120 किलो तक बढ़ाएंगे। आदित्य के मुताबिक, विक्की ने अपनी फिजिकल ट्रेनिंग को बहुत गंभीरता से लिया है। 
 
यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में विक्की महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म के सीन को फिल्माने के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल उन देशों के आधार पर तैयार होगा, जहां महामारी की स्थितियां सामान्य होंगी।
ये भी पढ़ें
'शूटआउट' सीरीज का आएगा तीसरा पार्ट, यह होगा फिल्म का नाम!