मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after aamir khan r madhavan tests covid 19 positive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (15:57 IST)

आमिर के बाद आर माधवन भी हुए कोरोना का शिकार, बोले- हम नहीं चाहते कि राजू इसमें आए...

आमिर के बाद आर माधवन भी हुए कोरोना का शिकार, बोले- हम नहीं चाहते कि राजू इसमें आए... - after aamir khan r madhavan tests covid 19 positive
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस महामारी की चपेट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ रहे हैं। बीते दिन आमिर खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब आमिर की फिल्म 'थ्री इडियट्स' में उनके को-स्टार रहे अभिनेता आर माधवन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

 
आर माधवन ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है। माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ताजा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।
 
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, फरहान को तो रैंचो को फॉलो करना ही था। और हमेशा की तरह वायरस हमारे पीछे होता ही है। लेकिन, इस बार वायरस ने हमें पकड़ ही लिया। पर-'ऑल इज वेल' और कोविड बहुत जल्द ही वेल (कुए) में होगा। हालांकि, यह एकमात्र ऐसी जगह है, जहां हम नहीं चाहते कि राजू इसमें आए। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।
 
बता दें कि फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान ने रैन्चो का रोल किया था और आर माधवन फरहान के किरदार में थे। शरमन जोशी ने इस फिल्म में राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था और बोमन ईरानी ने फिल्म में कॉलेज के डीन वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) का किरदार निभाया था।
 
पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आमिर और माधवन से पहले कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, सिद्धांत चतुर्वेदी, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।
 
ये भी पढ़ें
रश्मि देसाई की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हॉट अदाओं से ढाया कहर