शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan praises adarsh gaurav performance in the white tiger
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (15:26 IST)

रितिक रोशन से प्रशंसा सुनकर 'द व्हाइट टाइगर' एक्टर आदर्श गौरव हुए स्तब्ध

रितिक रोशन से प्रशंसा सुनकर 'द व्हाइट टाइगर' एक्टर आदर्श गौरव हुए स्तब्ध - hrithik roshan praises adarsh gaurav performance in the white tiger
रितिक रोशन हमेशा से उन प्रतिभाओं के समर्थन में सामने आए हैं जिनका टैलेंट उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा है। हाल ही में सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर आगामी स्टार आदर्श गौरव की प्रशंसा की है जो युवा अभिनेता के लिए एक बड़ा फैन बॉय मोमेंट था।

 
रितिक ने अपने सोशल मीडिया पर आदर्श गौरव को 'डिस्कवरी' करार करते हुए 'व्हाइट टाइगर' में उनके परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ़ की है, जिसके साथ उन्होंने साल की बेहद शानदार शुरुआत की है।
 
जब आदर्श ने एक इंटरव्यू में यह ट्वीट सुना तो वह खुश होने के साथ-साथ स्पीचलेस थे क्योंकि उन्होंने कहा कि रितिक रोशन के बारे में क्या बोल सकते है, जिनका सॉन्ग, 'एक पल का जीना' पर डांस करके वह बड़े हुए है।
 
आदर्श आगे कहते है, वह इतने अविश्वसनीय अभिनेता हैं, उन्होंने कोई मिल गया में जो काम किया, मुझे नहीं लगता कि कोई भी अभिनेता उस चीज़ को इस तरह निभा सकता था, यह किरदार उनके बाकी सब किरदारों से बिल्कुल अलग था। मुझे लगता है कि वह एक रत्न अभिनेता है और मुझे लगता है कि यह मेरा सौभाग्य है कि उनके जैसी कोई शख्शियत हमारी फिल्म के बारे में जानती है और फिल्म के माध्यम से मेरे नाम के बारे में जानते है।
 
रितिक रोशन हमेशा एक अच्छी परफॉर्मेंस को सरहाते हैं और हमेशा दोस्तों व प्रतिभाशाली लोगों के प्रति अपना समर्थन दिखाने में आगे रहते हैं। इस साल की शुरुआत में, यह घोषणा की गई थी कि सुपरस्टार वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्म 'फाइटर' में फिर से जुड़ेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण भी होंगी।
ये भी पढ़ें
नुसरत भरूचा ने शुरू की 'राम सेतु' की तैयारी, स्क्रिप्ट पढ़ते हुए वीडियो किया शेयर