कोरोना प्रकोप : 23 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी सैफ और रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2'
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फिर तेजी से बढ़ने लगा है। इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा है। खबरें आ रही है कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली थी। अब मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म इस डेट पर रिलीज नहीं होगी। यशराज फिल्म इस फिल्म की नई डेट का ऐलान बाद में करेगा। इस फिल्म में सैफ और रानी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी हैं।
इस खबर के सामने आने से फैंस को निराशा हाथ लगी है। इससे पहले राणा दग्गुबाती की फिल्म हाथी मेरे साथी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था।
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी एक लंबे समय के बाद एक बार फिर से पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में ही पूरी हो चुकी है। लॉकडाउन के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। ये फिल्म पिछले साल 26 जून 2020 को होनी थी लेकिन नहीं हो पाई।