1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arbaaz khan and mallika sherawat will be seen in rosie the saffron chapter
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (11:34 IST)

पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी' में नजर आएंगे अरबाज खान और मल्लिका शेरावत

श्वेता तिवारी की बेटी फिल्म 'रोजी : द सैफ्रॉन चैप्टरऐ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले साल जुलाई में इस फिल्म की घोषणा की गई थी। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आ रही है। 

 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और अरबाज खान भी शामिल हो गए हैं। यह एक सच्ची घटना पर आधारित हॉरर थ्रिलर होगी। इस फिल्म से श्वेता की बेटी पलक को बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से फिर शुरू होने वाली है। 
 
फिल्म की कहानी हॉरर और सस्पेंस से भरी होगी। इसमें गुरुग्राम की एक सच्ची घटना को फिल्माया जाएगा। यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो सैफ्रॉन बीपीओ की कर्मचारियों होती हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया मंडराता है।
 
फिल्म में अरबाज पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे। निर्माताओं का मानना है कि इस फिल्म में मल्लिका को बिल्कुल अलग अवतार में देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि मल्लिका इससे पहले किसी फिल्म में इस अवतार में नहीं दिखी होंगी। फिल्म के पात्रों के बारे में अभी अधिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
 
मल्लिका को आखिरी बार 2019 में वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' में देखा गया था। वहीं, अरबाज को 'दबंग 3' में देखा गया था। वहीं विवेक अपनी फिल्म 'इति' में नजर आने वाले हैं। फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ वह इसमें अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल ही करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
इन टेनिस खिलाड़ी पर फिल्म बनाना चाहते हैं विशाल भारद्वाज