शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. producer ramesh taurani covid positive after taking corona vaccination
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मार्च 2021 (18:19 IST)

वैक्सीन लगवाने के बाद प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Corona Vaccine
कोरोनावायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। फिल्म निर्माता रमेश तौरानी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 
रमेश तौरानी ने बताया कि वे कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- जांच के बाद मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और इसकी सूचना मैंने बीएमसी को दे दी है। मैं सभी बातों का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं। 
 
उन्होंने लिखा, यदि आप पिछले 2 सप्ताह में मुझसे मिले है तो कृपया अपना जांच करवा लें। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें। 
 
बता दें कि कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना संक्रामित हो चुके हैं। हाल ही में आमिर खान भी इस महामारी की चपेट में आए हैं। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर रखा है। वहीं, कार्तिक आर्यन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। 
 
इससे पहले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, वरुण धवन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, और मोहिना सिंह जैसे सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर लोग कोरोना को हराकर वापस स्वस्थ हो चुके हैं।